देश में सबसे पहले बिहार में खुले स्कूल-कॉलेज, पढ़ाई और संक्रमण दोनों को लेकर बनी रणनीति

By: Pinki Mon, 12 July 2021 10:37:46

देश में सबसे पहले बिहार में खुले स्कूल-कॉलेज, पढ़ाई और संक्रमण दोनों को लेकर बनी रणनीति

बिहार सरकार ने लॉकडाउन से कोरोना को मात देने में बड़ा काम किया है। जिस तेजी से संक्रमण का ग्राफ बढ़ा, उसी रफ्तार से संक्रमण पर अंकुश लगाने का भी काम किया गया। लॉकडाउन और सख्ती के कारण कोरोना को मात देने में बिहार सरकार को सफलता मिली है। ऐसे में सोमवार को 10वीं से ऊपर क्लास के स्कूल कॉलेज खोल दिए गए। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा कराकर रिजल्ट जारी करने की तरह स्कूल खोलने में भी बिहार ने रिकॉर्ड बनाया है। सरकार ने स्कूल खोलने के लिए संक्रमण की रफ्तार, वैक्सीनेशन के साथ स्टूडेंट्स के करियर का ध्यान रखकर प्लान बनाया। स्कूलाें में पढ़ाई का भी नुकसान नहीं हो और कोरोना का संक्रमण भी नियंत्रण में रहे इसे लेकर विशेष रणनीति बनाई गई थी। स्कूलों को शर्त के साथ खोला गया। इसमें 50% उपस्थिति का कड़ा निर्देश दिया गया। क्लास में स्टूडेंट्स के बैठने के लिए 6 फीट की दूरी की व्यवस्था बनाई जाए। स्कूली बसों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, हैंड सैनिटाइजर के साथ कोविड के लिए जारी अन्य गाइडलाइन का अक्षरस: पालन कराने का निर्देश दिया गया था।

स्कूल-कॉलेज में दरवाजे की कुंडी, डैशबोर्ड, डस्टर, बेंच-डेस्क के साथ क्लास रूम को नियमित सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी विशेष फोकस दिया गया है। कोविड प्रोटोकाल के साथ राज्य के सरकारी विद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ ही निजी विद्यालयों, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों और उच्च शिक्षा संस्थान को खोल दिया गया है।

जांच में आई तेजी

बिहार में कोरोना की जांच में काफी तेजी आई है। पिछले दो महीने से रोज करीब एक लाख लोगों की जांच की गई है। आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई तक बिहार में कोरोना की 3,45,15,417 जांच हुई है, जो प्रत्येक एक लाख पर 28,878 टेस्ट है। कोरोना की जांच की वजह से भी बिहार में संक्रमण के आंकड़े तेजी से नीचे आए हैं।

वैक्सीनेशन में आ रही तेजी

बिहार में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। वैक्सीन की कमी नहीं हो तो इसमें और तेजी आ जाएगी। सोमवार शाम 4 बजे तक बिहार में 1,88,11,307 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है। इसमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1,60,81,533 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 27,29,774 है। इसमें 18 से 44 साल के 83,30,397 और 45 से 60 साल के 54,12,696 और 60 से अधिक उम्र के 50,68,214 लोगों ने टीका लिया है। वैक्सीनेशन में तेजी के कारण भी कोरोना को लेकर भी स्कूल खोलने को लेकर तैयारी की गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com